scriptकेंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार, बोली – यह असंवैधानिक है | Kejriwal government reached Supreme Court against Center ordinance said it is unconstitutional | Patrika News
राजनीति

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार, बोली – यह असंवैधानिक है

केजरीवाल सरकार ने ट्रांसफर.पोस्टिंग के अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार दिल्ली के सीएम केजरीवाल की सरकार को सौंपे थे। पर केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर कोर्ट का फैसला पलट दिया था। बस इसके बाद से केजरीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है।

Jun 30, 2023 / 06:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

supreme_court.jpg

सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ट्रांसफर.पोस्टिंग के अधिकार के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने एक सुनवाई में ट्रांसफर.पोस्टिंग के अधिकार के फैसले को केजरीवाल सरकार के हक में सुनाया था। पर मोदी सरकार इसे हजम नहीं कर सकी। और तुरंत एक अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया। इस अध्यादेश के बाद ट्रांसफर.पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली की आप सरकार से छीन लिया गया। तब से दिल्ली सीएम व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। और विपक्ष की पार्टियों को एकत्र कर राज्यसभा में उन्हें मात देने की रणनीति बना रहे हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1674739530220597248?ref_src=twsrc%5Etfw


अध्यादेश असंवैधानिक – केजरीवाल

केजरीवाल सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा, केंद्र सरकार के लाए गए अध्यादेश पर तत्काल रोक लगाई जाए। यह अध्यादेश असंवैधानिक है।

यह भी पढ़े – विपक्षी दलों की बैठक मे एक नया पेंच, केजरीवाल का अल्टीमेटम, अध्यादेश पर कल तक समर्थन दे कांग्रेस, नहीं तो…

कई नेताओं का केजरीवाल ने मांगा समर्थन

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर कई नेताओं का समर्थन मांगा है। केजरीवाल ने ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, स्टालिन,उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी। पर अभी कांग्रेस से इस मुद्दे पर केजरीवाल को समर्थन नहीं मिला है।

तीन जुलाई से अध्यादेश की प्रतियां जलाने की कैंपेन होगी शुरू

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अपने कैंपेन के अगले चरण की घोषणा कर दी गई है। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश की प्रतियां जलाने का फैसला किया है। तीन जुलाई को आम आदमी पार्टी केंद्र के अध्यादेश की प्रतियां जलाएगी।

पांच जुलाई सभी विधानसभा में जलाएंगे अध्यादेश की प्रतियां

आम आदमी पार्टी ने पांच जुलाई को सभी विधानसभाओं में और छह से 13 जुलाई तक हर गली-मोहल्ले-चौके पर अध्यादेश की प्रतियां जलाने का फैसला किया है।

रामलीला मैदान में महारैली

इस अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने रामलीला मैदान में हुई महारैली की थी। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों के वोट का अपमान किया। 140 करोड़ लोग मिलकर संविधान बचाएंगे।

यह भी पढ़े – सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश CM केजरीवाल ने कहा, अगले कुछ दिनों में दिल्ली में होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Hindi News / Political / केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार, बोली – यह असंवैधानिक है

ट्रेंडिंग वीडियो