नई दिल्ली। कर्नाटक ( Karnataka ) की राजनीति में इन दिनों सीडी कांड चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल ‘सेक्स टेप’ को लेकर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस टेप को लेकर येदियुरप्पा के मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
दरअसल एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एक सीडी जारी की है, इसमें रमेश जारकीहोली कथित रूप से एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रमेश जारकीहोली ने इसे अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश करार देते हुए सीडी में जो शख्स है उसे कोई और बताया है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष को बैठे-बैठाए मुद्दा मिल गया है और कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन भी किया।
सरकारी नौकरी का दिया लालच खास बात यह है कि बुधवार को कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर एक प्रेसवार्ती भी करेगी। विपक्ष का आरोप है कि मंत्री ने पीड़िता को सरकारी नौकरी देने का लालच दिया था।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक हक्कू होरता समिति के अध्यक्ष दिनेश कल्लाहल्ली ने मीडिया को सीडी जारी की है। दिनेश कल्लाहल्ली ने बताया कि महिला के परिजनों ने न्याय की मांग के साथ उनसे संपर्क किया था।
ये है पूरा मामला मंत्री जारकीहोली पर आरोप लगाया गया है कि मंत्री ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गए। दिनेश कल्लाहल्ली ने सीडी के मामले में पुलिस कमिश्नर कमल पंत से मुलाकात की जहां उन्हें कब्बन पार्क पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने के लिए कहा।
पीड़िता के परिजनों ने किया संपर्क दिनेश ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने मदद के लिए मुझसे संपर्क किया। उनका कहना था कि वे अकेले यह लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं। ताकि सच्चाई सामने आए उन्होंने कहा कि मैं इस सिलसिले में वकील से मिला जिसने पुलिस कमिश्नर से मिलने की सलाह दी और सीडी उन्हें सौंपने को कहा, हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए।
राजनीतिक साजिश इस पूरे मामले पर मंत्री रमेश जारकीहोली ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और इसे अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा- ‘मेरे पास एक ही जवाब है कि यह राजनीतिक साजिश है। यह फर्जी है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
जारकीहोली ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। यही नहीं उन्होंने लड़की को जानने से भी इनकार किया है। इस मामले में पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते, हमें सच्चाई जानने की जरूरत है। अगर यह सच है तो यह शर्मनाक है।
हम नेताओं को नैतिक रूप से सही होने की जरूरत है। यही हमारी बीजेपी की नीति है।’ जांच में जुटी पुलिस बेंगलूरु सेंट्रल के डीसीपी अनुचेथ के मुताबिक दिनेश कल्लहल्ली की ओर से रमेश जारकीहोली के खिलाफ दायर शिकायत को दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन इस मामले को लेकर मंगलवार शाम को बेंगलूरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रदेश सरकार और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजियां भी कीं।
Hindi News / Political / ‘सेक्स टेप’ मामले में बढ़ी कर्नाटक के मंत्री की मुश्किल, जरकीहोली बोले- ये मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश