scriptमहाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद शरद पवार लेंगे बड़ा फैसला, ‘रोटी पलटकर’ खेलेंगे सियासी दांव | Sharad Pawar NCP take big decision after defeat in Maharashtra assembly elections | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद शरद पवार लेंगे बड़ा फैसला, ‘रोटी पलटकर’ खेलेंगे सियासी दांव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद शरद पवार अब अपनी पार्टी को लेकर बड़ा फैसला लेने वाले हैं।

मुंबईDec 26, 2024 / 02:22 pm

Dinesh Dubey

Sharad Pawar NCP
Sharad Pawar NCP : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद वरिष्ठ नेता शरद पवार एक बार फिर अपनी पार्टी एनसीपी (एसपी) को मजबूत करने के काम में जुट गए हैं। 84 वर्षीय पवार के राज्यभर में दौरे के बावजूद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने विधानसभा चुनाव में केवल 10 सीटें जीतीं।
पश्चिमी महाराष्ट्र में शरद पवार का धुआंधार प्रचार चर्चा का विषय रहा। हालांकि, असल नतीजे सामने आने के बाद नेता से लेकर मतदाता तक सभी चौंक गए। इसी पृष्ठभूमि में अब शरद पवार भविष्य के लिए पार्टी में कुछ बड़े बदलाव करने जा रहे हैं।
शरद पवार अगले कुछ दिनों में अपनी पार्टी को लेकर बड़ा फैसला लेने वाले हैं। इसलिए राजनीतिक हलके की नजर अब उनके फैसले पर टिकी है।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस का दावा गलत, EC ने आंकड़े पेश कर किया बड़ा खुलासा

सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में संगठनात्मक बदलाव करने की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, छात्रा अध्यक्ष, महिला प्रदेश अध्यक्ष समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रमुख बदले जाएंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 8 और 9 जनवरी को मुंबई में बड़ी बैठक होनी है। नरीमन पॉइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण सेंटर में होने वाली बैठक में शरद पवार खुद शामिल होंगे।

जयंत पाटिल का क्या होगा?

जानकारी के मुताबिक, 8 जनवरी को सभी विधायकों, सांसदों और विभागाध्यक्षों की बैठक होगी। 9 जनवरी को शरद पवार विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों और जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे। इस दो दिवसीय बैठक में शरद पवार पार्टी के भीतर बदलाव को लेकर सभी की राय लेंगे और उसके बाद विभिन्न पदों के प्रमुखों को बदला जाएगा।
इसलिए अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या शरद पवार महाराष्ट्र अध्यक्ष भी बदलते है या नहीं। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को बदलने की भी चर्चा की खबर है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि पूरी संभावना है कि जयंत पाटिल ही प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद शरद पवार लेंगे बड़ा फैसला, ‘रोटी पलटकर’ खेलेंगे सियासी दांव

ट्रेंडिंग वीडियो