इतना ही नहीं कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेता बागी विधायकों को मनाने को लेकर अंतिम कोशिश में जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने बुलाई बैठक वहीं कांग्रेस के नाराज और कद्दावर नेता रामलिंगा रेड्डी ने भी अपने इस्तीफे को लेकर फैसला बदलने का संकेत दिया है।
जबकि भाजपा नेताओं ने कुमारस्वमामी सरकार के जल्द गिरने का दावा किया है। कर्नाटक में जारी राजनीतिक घमासामन को लेकर प्रदेश कांग्रेस इकाई ने सोमवार को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक के जरिये कांग्रेस पार्टी एकजुटता का प्रदर्शन करेगी। पार्टी विश्वास मत से पहले इस बात का संकेत देना चाहती है कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और गठबंधन सरकार आगे भी बनी रहेगी।
कर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा ने सीएम कुमारस्वामी से मांगा इस्तीफा, संख्या बल सरकार के फिलहाल तीनों राजनीतिक पार्टियों के विधायकों ने सोमवार तक अपने-अपने होटलों में ही रुकने का फैसला किया है। मुंबई में ठहरे बागी विधायक चार्टर्ड फ्लाइट से शिरडी चले गए हैं। बीसी पटेल ने कहा है कि हम यहां दर्शन के लिए आए हैं और जल्द ही नई सरकार का गठन होगा।
कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने रविवार को बेंगलुरु के ताज विवांता में विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की एकजुटता और नाराज विधायकों की घर वापसी पर जोर दिया।
नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, 10 जून को ही राहुल गांधी को सौंपा था वहीं, सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक विधानसभा का मामला मंगलवार को सुनेगा। कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (JDS) के पांच और बागी विधायकों ने मामले सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश की याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।