जमकर लगाई फटकार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि ( Karnataka CM Kumaraswamy ) ‘ चुनाव में वोट तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए थे, अब यहां क्या करने आए हो।’ उनका यह वीडियो कुछ न्यूज चैनलों पर दिखाया भी जा रहा है। यह घटना उस समय की है कि जब सीएम कुमारस्वामी अपने गांव करेगुड्डा के नजदीक ही एक प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने घेरा
तभी उनकी ( Karnataka CM Kumaraswamy ) गाड़ी को कुछ प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुमारस्वामी ने गुस्से में आकर प्रदर्शनकारियों से कहा कि ‘ वोट तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को दिया है, फिर यहां क्या लेने आए हो।’
जम्मू-कश्मीर: अमित शाह नहीं करेंगे अलगाववादियों से बात, अरशद खान के परिजनों से की मुलाकात
कुमारस्वामी के इस बयान की निंदा
कुमारस्वामी ( Karnataka CM Kumaraswamy ) ने यह भी कहा कि तुमने प्रधानमंत्री मोदी ( PM Narendra Modi ) को वोट किया, फिर मुझे आप लोगों का सम्मान क्यों करना चाहिए? भाजपा ( BJP ) ने कुमारस्वामी के इस बयान की निंदा की है।
बलूचिस्तान: पुलिस लाइन्स में तीन हथियारबंद बदमाश ढेर, झड़प में एक पुलिसकर्मी भी शहीद
‘राज्य की जनता का अपमान’
भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते इसे राज्य की जनता का अपमान बताया है। कर्नाटक भाजपा के महासचिव रविकुमार ( Karnataka BJP general secretary Ravikumar ) ने कहा कि ‘सीएम कुमारस्वामी ने रायचूर में आक्रामक अंदाज दिखाया है। उन्होंने लोगों से कहा कि क्या पुलिस बुलाकर तुम पर लाठीचार्ज करा दूं।