109 विधायक होने जरूरी
विधानसभा न पहुंचने वाले विधायकों के नाम आनंद सिंह व प्रताप गौड़ा बताए जा रहे हैं। इस समय विधानसभा में 218 विधायक मौजूद हैं। बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस ने दावा किया है कि उसके पास 116 विधायक हैं। बता दें कि बहुमत के लिए 109 विधायक होने जरूरी हैं। कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम कब कहंगे कि न खरीदूंगा और न खरीदने दूंगा। अब तक 70 विधायक शपथ ले चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस के और दो विधायक बहुमत परीक्षण में नहीं आएंगे। कुल मिलकार कांग्रेस के 4 विधायक शक्ति परीक्षण में भाग नहीं लेंगे। ये दोनों विधायक बेलगाम और वेल्लारी सीट से निर्वाचित हैं। जानकारी मिली है कि विधायकों की पत्नियों को फोन कर उनके बारे में पूछताछ की जा रही हैं। बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस ने दावा किया है कि उसके पास 116 विधायक हैं। बता दें कि बहुमत के लिए 109 विधायक होने जरूरी हैं। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम कब कहंगे कि न खरीदूंगा और न खरीदने दूंगा।
कांग्रेस को झटका
सर्वोच्च न्यायालय ने राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा के.जी.बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के फैसले के खिलाफ दायर कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की याचिका को शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि वह अंतरिम स्पीकर बने रहेंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि विधानसभा में शनिवार शाम चार बजे विश्वास मत साबित करने की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। अदालत ने यह भी कहा कि कई क्षेत्रीय चैनलों को इस टेलीकास्ट की लाइव फीड उपलब्ध कराई जाएगी।
बी.एस.येदियुरप्पा ने शपथ ली
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शनिवार को 15वीं कर्नाटक विधानसभा का सत्र बुलाया। सदन में नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर के.जी.बोपैया ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया।
मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने सबसे पहले शपथ ली। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के विधायक दल के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने शपथ ली।इन तीनों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने शपथ ली।
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप, येदियुरप्पा आज शाम चार बजे सदन में बहुमत साबित करेंगे।
गौरतलब है कि राज्य में 12 मई को हुए चुनाव में भाजपा ने सर्वाधिक 104 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती हैं।