राजनीति

जानें संसद में कपिल सिब्बल ने क्यों कहा- दिल्ली में भड़की हिंसा के पीछे वायरस

संसद सत्र में आज दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस को लेकर जमकर हुआ हंगामा
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने दिल्ली हिंसा पर मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस को घेरा

Mar 12, 2020 / 04:06 pm

Mohit sharma

संसद में ​कपिल सिब्बल ने क्यों कहा- दिल्ली में भड़की हिंसा के पीछे वायरस

नई दिल्ली। संसद सत्र में आज यानी गुरुवार को दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) और कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सरकार की ओर से कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ( S. Jaishankar ) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ( Union Health Minister Harsh Vardhan ) ने विपक्षी सदस्यों के सवालों के जवाब दिए।

जिसके बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ( Congress leader Kapil Sibal ) ने दिल्ली हिंसा पर मोदी सरकार ( Modi government ) और दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) को घेरा।

कपिल सिब्बल ने कहा कि ये राजधानी में हिंसा के पीछे मुख्य कारण वायरस है। यह वायरस सांप्रदायिक था, जो नेताओं के बयानों से फैला था।

कांग्रेस छोड़ने से 3 दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई थी ज्योतिरादित्य से बात, दिया था यह सुझाव

 

https://twitter.com/hashtag/DelhiViolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इस दौरान भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा मामले में प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इस वायरस को नियंत्रित कर सकती है, लेकिन वो ऐसा नहीं करेगी। क्यों ये सरकार ही वायरस फैलाना चाहती है।

कपिल सिब्बल ने दिल्ली पुलिस पर हिंसा फैलाने वाले लोगों की मदद करने का आरोप लगाया।

सोशल मीडिया पर वायरल कोरोना वायरस को भगाने का यह भजन, 1.2 मिलियन यूजर्स ने देखा

https://twitter.com/hashtag/DelhiViolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राहुल गांधी का बड़ा बयान- उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थे

वहीं, राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है।

इससे पहले निचले सदन लोकसभा में भी बुधवार को इस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई थी।

Hindi News / Political / जानें संसद में कपिल सिब्बल ने क्यों कहा- दिल्ली में भड़की हिंसा के पीछे वायरस

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.