केवल तैयारी पैसे बनाने की – कमलनाथ
जब कमलनाथ से पूछा गया कि इससे पहले भी आग लग चुकी है और इसके लिए सरकार की ओर से क्या तैयारी होनी चाहिए तो उनका जवाब था कि इनकी तो किसी चीज की तैयारी नहीं है, केवल तैयारी पैसे बनाने की है।
मध्यप्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की लपटें है जो उठ रही है – अरुण यादव
इस अग्निकांड को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बड़ा हमला बोला है। अरुण यादव ने कहा, यह मध्यप्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की लपटें है जो उठ रही है – आदिम जाति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त जैसे महत्वपूर्ण विभागों के भ्रष्टाचार की फाइलें जलकर नहीं जलाकर खाक कर दी गई हैं।
सतपुड़ा भवन लगी आग पर 16 घंटों में काबू पाया
भोपाल में मंत्रालय के करीब स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर को लगी आग पर लगभग 16 घंटे की कोशिशों के बाद काबू पा लिया गया है, मगर अब भी कई हिस्सों में आग सुलग रही है और धुआं उठ रहा है। पूरी रात आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रही। आग पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरफोर्स की मदद मांगी थी। यह भी पढ़ें – जबलपुर में 30 फीट की गदा चर्चा में, मप्र में बजरंग बली के सहारे कांग्रेस, भाजपा को घेरगी!
सतपुड़ा भवन मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी इमारत
सतपुड़ा भवन राज्य की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी इमारत है। पूरी इमारत को खाली कराया गया। सतपुड़ा भवन की मंजिलों पर कई विभागों खासकर स्वास्थ्य संचालनालय, आदिमजाति कल्याण विभाग, ईओडब्ल्यू व लोकायुक्त के दफ्तर है, जिनके कागजात के जलने की बात सामने आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आग घटना की जानकारी दी। यह भी पढ़ें – जबलपुर में भाजपा पर बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं – घोषणाएं करते हैं, पर पूरा नहीं करते