यह भी पढ़ें :
CG Vyapam : शिक्षक भर्ती परीक्षा की तीसरी कॉउंसलिंग शुरू, जारी हुआ कटऑफ रैंक, इस वेबसाइट पर करें चेक जोगी शपथ रथ चलाएंगे: अमित जोगी ने बताया कि अगले 30 दिनों में हम 60 विधानसभाओं में जोगी शपथ रथ चला रहे हैं। हम 50 लाख घरों में पहुंच कर उन घरों को टैग करने यानी इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य है ।
– गरीब बेरोजगार को हर महीने 3000 और वृद्धों को 4500 रुपए पेंशन – धान का समर्थन मूल्य 4000 रुपए प्रति क्विंटल। हर साल प्रति एकड़ 10 हजार की सहायता। बिजली फ्री – 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्टा। कच्चे मकान वालों को 2 बेडरूम वाला जोगी आवास।
– 8 सालों से कार्यरत कर्मियों का नियमितीकरण। सरकारी व निजी संस्थानों में स्थानीय को 95% आरक्षण। – सालाना 10 लाख रुपए से कम आय वाले स्वरोजगार और व्यवसाय को राज्य के सभी टैक्स से छूट।
– सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं कैशलेस मुफ्त इलाज। – देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 100 फीसदी अनुदान। – दारु की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी। – छत्तीसगढ़ के परमपूज्य संतों व महारत्नों के धाम का विश्व स्तरीय विकास।