रियासी में सबसे ज्यादा तो बड़गाम में सबसे कम मतदान
आपको बता दें कि सातवें चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा रियासी में मतदान हुआ तो सबसे कम बड़गाम में मतदान दर्ज किया गया। रियासी में 86.7 तो बड़गाम में 13.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावे कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में 45.0%, बांदीपोरा में 25.2%, बारामुला में 17.8%, गांदेरबाल में 30.9%, अनंतनाग में 15.5% मतदान हुआ। जबकि जम्मू संभाग के रामबन में 83.0%, सांबा में 85.5%, जम्मू में 83.7%, राजोरी में 84% और पूंछ में 86.6% मतदान हुआ है। कुल मिलाकर जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 75.3 प्रतिशत मतदान हुआ। कश्मीर संभाग में कुल 30.3 प्रतिशत जबकि जम्मू संभाग में सबसे ज्यादा 84.4 प्रतिशत वोटिंग हुई।
VIDEO: जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव का आज 7वां चरण, सुबह से जारी मतदान
892 अतिसंवेदनशील मतदान केद्रों में भी हुई वोटिंग
बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर शालीन काबरा ने चुनाव संपन्न होने के बाद बताया कि सातवें चरण में 892 मतदान केंद्रों अतिसंवेदनशील वर्गीकृत थे। इसमें कश्मीर संभाग में 428 और जम्मू संभाग में 464 शामिल थे। यहां पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने आगे बताया कि सातवें चरण में 341 सरपंच हलका और 1798 पंच वार्ड के लिए 5575 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि इस चरण में 85 सरपंच और 912 पंच निर्विरोध निर्वाचित पहले ही हो चुके हैं। बता दें कि इससे पहले छठे चरण में 73.6 फीसदी से बंपर वोटिंग हुई थी। इसमें 46.1 कश्मीर और 82.8 फीसदी जम्मू संभाग में हुई थी।