Rajasthan Phone Tapping Case में अब Home Ministry का हस्तक्षेप, प्रमुख सचिव से मांगी रिपोर्ट
वीडियो के कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार चेम्बरलेन की तरह व्यवहार कर रही है। इससे चीन और आगे बढ़ेगा। भारत को भारत सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाइयों के कारण बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री नेविलर चेम्बरलेन (Neville Chamberlain) से की है। इसका पीछे उन्होंने जो तर्क दिया है, वो यह हे कि चेम्बरलेन दूसरा विश्व युद्ध टालना चाहते थे और इस सिलसिले में जर्मनी के तानाशाह हिटलर से मिलने पहुंच गए थे। दरअसल, उनको पूरा यकीन था कि जर्मनी चेकोस्लोवाकिया ( फिलहाल अलग देश ) पर अटैक नहीं करेगा। मगर वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और अगले साल ही विश्वयुद्ध आरंभ हो गया।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा China, अब satellite images से हुआ बड़ा खुलासा
BJP ने Rajasthan में नेताओं के Phone Tapping की उठाई CBI जांच की मांग
वहीं, भारत और चीन के बीच बातचीत के दौरान बनी सहमति के अनुरूप चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) से नहीं हटे हैं। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों के गैर प्रतिबद्ध रवैये को देखते हुए, भारत इस नतीजे पर पहुंचा है कि पीछे हटने की प्रक्रिया जटिल है और इसपर लगातार सत्यापन करते रहने की जरूरत है। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान में मौजूद सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना पहले कुछ पीछे हटी थी, लेकिन फिर वापस आ गई, इसलिए चीनी सैन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बनी आम सहमति को लेकर लगातार सत्यापन किए जाने की जरूरत है।