कर्नाटक: गठबंधन की खुलने लगी गांठ, देवगौड़ा बोले- क्षेत्रीय पार्टियों को हल्के में न ले कांग्रेस
पाकिस्तान को झटका: सुषमा ने ईद मिलन समारोह में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को नहीं दिया न्योता
विपक्षी दल एकजुट हो गए
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की वजह से हमें प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठना पड़ रहा है। क्योंकि अगर भाजपा को दशकों तक सत्ता संभालने का मौका मिलता तो देशवासियों को चांदी की कुर्सी पर बैठना का मौका मिलता। भाजपा नेता ने आगामी लोकसभा चुनाव को अहम बताते हुए कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। बंदर, कौवे, भालू और लोमड़ी इकट्ठा हो गए हैं।
मेजर हांडा ने जरूरी बात करने के लिए बुलाया था शैलजा को, बोला- बस ‘अंतिम मुलाकात’
मंत्रीमंडल से हटाने की मांग
हेगड़े ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि एक ओर टाइगर है और दूसरी ओर लोमड़ी और गधे हैं। अब यह फैसला आपको करना होगा कि आपको टाइगर के साथ जाना है या फिर कौवे और बंदरों के साथ? वहीं, हेगड़े के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस ने उनको मंत्रीमंडल से हटाने की मांग की है।