कांग्रेस अध्यक्ष ने इसको दो विचारधाराओं की लड़ाई बताया। एक तरफ भाजपा, आरएसएस और नरेंद्र मोदी तो दूसरी और कांग्रेस। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पहले कहा मुझे चौकीदार बनाओं और अब कहते हैं कि हम सब चौकीदार हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सभी को चौकीदार न बनाएं। उन्होंने कहा कि रफाल विमान भारत में बनना चाहिए था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में देशवासियों को 15 लाख रुपए देने की बात कही। लेकिन उन्होंने किसानों का कोई भला नहीं किया। जीएसटी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया गया। इससे छोटे दुकानदारों की कमर टूट गई। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 15 लाख के वायदे के बाद उन्होंने कांग्रेस के थिंक टैक से इसकी स्टडी करने को कहा। इस पर मंथन किया गया कि किसानों के खाते में कितना पैसा सीधा भेजा जा सकता है।
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के तहत राहुल गांधी ने यमुनानगर से रोड शो की शुरुआत की है। राहुल रोड शो के दौरान करनाल तक का सफर तय करेंगे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में मैदान मारने के लिए कांग्रेस ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। यही वजह है कि चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता हरियाणा के दौरे कर रहे हैं और अब राहुल गांधी भी हरियाणा के रण में कूद गए हैं।
राहुल गांधी का कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी 1.20 बजे यमुनानगर के जगाधरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3.15 बजे राहुल रादौर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 3.45 बजे राहुल गांधी लाडवा पहुंचेंगे। जबकि 4.50 बजे वह करनाल के इंद्री में रोड शो करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी 6 बजे करनाल के आईटीआई चौक पर रोड शो और जनसभा करेंगे।
मनोहर लाल खट्टर के गढ़ में चुनावी हुंकार
यही नहीं राहुल गांधी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गढ़ में चुनावी हुंकार भरेंगे। हालांकि सीएम खट्टर ने भी अपने गढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष का वेलकम किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेशक अपनी बात रखें, लेकिन अंतिम फैसला जनता जर्नादन को ही करना है।