सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हुई सुषमा स्वराज, अब पति कौशल से की सबक सिखाने की मांग
यहां हार्दिक पटेल ने नीतीश कुमार निशाना रखा। उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज को उनसे बहुत उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने समाज के लिए कुछ नहीं किया। ऐसे में उन्हें कुर्मी समाज से बाहर निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा का दिलाने के लिए भी नीतीश कुमार ने कोई ठोस प्रयास नहीं किया। यहां उन्होंने सांकेतिक भाषा में बिना नीतीश का नाम लिए उनकी तुलना सड़े हुए आम से कर डाली। पटेल ने कहा कि जैसे कोई आम सड़ जाता है तो उसे फलों की टोकरी से निकाल कर बाहर फेंक दिया जाता है और अगर ऐसा नहीं करते तो अन्य आमों के भी खराब होने का खतरा बना रहता है।
कर्नाटक: गठबंधन की खुलने लगी गांठ, देवगौड़ा बोले- क्षेत्रीय पार्टियों को हल्के में न ले कांग्रेस
मोदी और अमित शाह पर टिप्पणी
हार्दिक पटेल ने कुर्मी समाज की उप जातियों को भी एक साथ संगठित होने की अपील भी की। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी घेरा। हालांकि उन्होंने किसी का नहीं लिया, लेकिन कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले वो पटेल समुदाय की उप जातियों को एक मंच पर ले आए थे, जिसकी वजह से दोनों गुंडों को चुनाव जीतने के लिए एक माह तक जद्दोजहद करनी पड़ी।