जेटली के निधन की खबर सुनते ही गृह मंत्री अमित शाह ने अपना हैदराबाद दौरा बीच में कैंसल कर दिया। अमित शाह अब दिल्ली लौट रहे हैं।
वहीं, जेटली ( Arun Jaitley ) के निधन की खबर लगते ही भारतीय जनता पार्टी समेत तमाम राजनीतिक दलों और देशभर में दुख की लहर दौड़ गई।
राजनेताओ से लेकर देश की कई जानी-मानी शख्सियत उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं।
जेटली 66 वर्ष के थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है।
INX मीडिया केस: चिदंबरम को फिलहाल राहत नहीं, CJI ही करेंगे अग्रिम जमानत पर याचिका पर सुनवाई
उल्लेखनीय है कि जेटली ( Arun Jaitley ) को एक्स्ट्रा कॉरपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजेनेशन (ईसीएमओ) पर रखा गया था। इस पर उन्हीं मरीजों को रखा जाता है, जिनका फेफड़ा और दिल काम नहीं कर पाता।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जेटली को बीते 9 अगस्त को भर्ती कराया था। इस बीच कई नेता उनका हाल जानने एम्स पहुंचे थे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ एम्स पहुंचे और उन्होंने जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
INX मीडिया केस: चिदंबरम के वकील ने CBI के नोटिस को ठहराया गैरकानूनी, पूछा यह सवाल
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एवं हरसिमरत कौर बादल और भाजपा महासचिव अरुण सिंह भी जेटली ( Arun Jaitley ) का हाल जानने एम्स पहुंचे थे।