फारुक अब्दुल्ला का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे जीतने के लिए भाजपा ने नफरत फैलानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से इस नफरत को खत्म करने में उनका साथ देने की अपील की है। फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के साथ-साथ देश को बचाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम इस नफरत की लड़ाई में आगे आएं।
उनका कहना है कि हमें सांप्रदायिकता से लड़ना होगा, हमें देश में हिंदू और मुस्लिम के बीच खड़ी की जा रही नफरत की दीवार को गिराना होगा। फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि नफरत बीजेपी का सबसे बड़ा चुनावी हथियार है, लेकिन वह यह नहीं सोचती कि इसका लोगों और उनकी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि देश में फैली नफरत को खत्म नहीं किया तो भारत के टुकड़े हो जाएंगे।