scriptसोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हुई सुषमा स्वराज, अब पति कौशल से की सबक सिखाने की मांग | EAM Sushma swraj is being trolled on social media | Patrika News
राजनीति

सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हुई सुषमा स्वराज, अब पति कौशल से की सबक सिखाने की मांग

एक शख्स ने ट्वीट कर कौशल स्वराज से कहा है कि वह अपनी पत्नी सुषमा स्वराज की अच्छे से खबर ले और उनको मुस्लिमों को रिझाने के लिए कोई भी प्रयास करने के लिए मना करे।

Jun 30, 2018 / 02:07 pm

Mohit sharma

sushma

बारिश के बाद दिल्ली में प्रदूषण का लेवल गिरा, लोगों ने ली साफ हवा में सांस

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं। अभी पासपोर्ट आॅफिस वाला मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि एक फिर सुषमा की सोशल नेटवर्किंग साइट पर खूब खिंचाई हो रही है। एक शख्स ने ट्वीट कर उनके पति कौशल स्वराज से कहा है कि वह अपनी पत्नी सुषमा स्वराज की अच्छे से खबर ले और उनको मुस्लिमों को रिझाने के लिए कोई भी प्रयास करने के लिए मना करे। इस शख्स ने लिखा है कि मुस्लिमों को चाहे जितना लुभाने का प्रयास किया जाए, लेकिन वो भाजपा को वोट नहीं देंगें


असदुद्दीन ओवैसी की खुली चुनौती, हैदराबाद से चुनाव लड़ कर दिखाएं पीएम मोदी और अमित शाह

https://twitter.com/governorswaraj/status/1012949727774535680?ref_src=twsrc%5Etfw

कर्नाटक: सरकार बनाने के जोड़तोड़ में जुटी भाजपा, कांग्रेस-जेडीएस के बागियों पर नजर

बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया गया था। इस कैंपने के माध्यम से उन्हें ट्रोल कर उनकी रैंकिंग को प्रभावित किया जा रहा था। दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र से जुड़ा है। दरअसल, लखनऊ में एक महिला ने पोसपोर्ट अधिकारी पर आरोप लगाया था कि उसने धर्म के नाम पर उसको अपमानित किया था।

केरल: क्राइम ब्रांच करेगी चर्च में महिला के यौन उत्पीड़न मामले की जांच, 5 पादरियों पर रेप का आरोप

यह घटना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी। वहीं आरोपी पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा का बयान आने के बाद सुषमा स्वराज को खूब ट्रोल किया गया था। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि सुषमा ने खुद अपने खिलाफ किए जा रहे कई ट्वीट्स को लाइक कर एक ट्वीट भी किया। सुषमा ने चुटकी लेते हुए कहा था कि वह 17 से 23 जून 2018 तक देश से बारह थी इसके लिए उनके नहीं पता कि उनके गैरमौजूदगी में क्या हुआ। इस बीच उन्होंने यह भी लिखा कि कुछ ट्वीट्स से उन्होंने अपने आपको सम्मानित महसूस किया है।

Hindi News / Political / सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हुई सुषमा स्वराज, अब पति कौशल से की सबक सिखाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो