यहां से कजेरीवाल ने दिल्ली की जनता का दिल खोलकर धन्यवाद किया। खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ तमाम बड़े नेता मौजूद रहे लेकिन उपमुख्यमंत्री और आप के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया नदारद रहे। उनकी कमी कई लोगों को खली।
चुनाम में शानदार जीत अर्जित करने के बाद अरविंद केजरीवाल I Love You कह कर राजधानीवासियों का धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत कई नेता मौजूद थे। यही नहीं इस दौरान केजरीवाल का परिवार उनकी पत्नी, बेटा और बेटी भी इस जश्न और धन्यवाद समारोह में मौजूद रहे, लेकिन खुशी के इस मौके पर कोई गायब था वो थे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।
सिसोदिया इस समारोह में क्यों शामिल नहीं हुए, इसको लेकर स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया। लेकिन आपको बता दें कि दिल्ली की पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ रहे मनीष सिसोदिया लगातार कांटे की टक्कर का सामना कर रहे थे।
दिनभर में कई बार वे अपने विरोधी बीजेपी उम्मीद से पीछे भी हुए। कभी ऊपर कभी नीचे होने के बाद आखिरकार सिसोदिया ने ये मुकाबला जीत जरूर लिया। लेकिन वो जीत के जश्न में शरीक नहीं हो पाए।
हालांकि देर शाम को जब अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर पहुंचे तो उनके साथ मनीष सिसोदिया नजर आ गए। सिसोदिया अपनी जीत को लेकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।