देश के कुछ चंद लोगों को 10 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया। इस बात की जांच होनी चाहिए, जिनके कर्जे माफ किए उनका हिसाब सामने लाया जाए। इन कर्जा माफ करने वालों में कई इनके (बीजेपी) के दोस्त थे।
देशभर की खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया। आम आदमी को इससे कितना भी नुकसान हो, सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
केजरीवाल ने कहा कि, देश में एक पार्टी ऐसी है जो परिवारवार पर काम करती है और एक पार्टी ऐसी है जो दोस्तवाद पर काम करती है। हम इन दोनों पार्टियों से अलग देश में भारतवाद लाएंगे और इसी लीक पर काम करेंगे।
खुद पीएम मोदी ने इसे रेवड़ी कल्चर करार देते हुए लोगों के लिए घातक बताया था। हालांकि इसके बाद से ही सीएम केजरीवाल मोदी सरकार के इस रुख पर लगातार पलटवार करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें – केजरीवाल का ट्वीट, क्या अमित शाह को सीएम चेहरा बनाने जा रही है भाजपा?