केजरीवाल की घेराबंदी
दिल्ली में वापसी की भरसक कोशिश में जुटी भाजपा को पता है कि लौटना है तो केजरीवाल की घेराबंदी बहुत जरूरी है। यही वजह है कि बीजेपी हरियाणा में अपनी सहयोगी को दिल्ली में भी आजमाने जा रही है।
दिल्ली की 70 सीटों पर 8 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले, प्रमुख राजनीतिक रणनीति बनाने में जुटे हैं। पिछले चुनाव में करारी हार झेलने वाली बीजेपी भी वापसी की कोशिशों में लगी है।
सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए बीजेपी अब हरियाणा में अपने सहयोगी को दिल्ली में साथ लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
ऐसे होगी दो तरफा घेरने की तैयारीराजधानी में बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी जेजेपी के साथ आप को दो तरफ घेरेगी। दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी दिल्ली में बीजेपी से गठबंधन करने की इच्छुक है, ये दोनों दल हरियाणा में सरकार में हैं।
जेजेपी दिल्ली में 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। पार्टी ने इसके लिए एक कमेटी बनाई है जो जमीनी हकीकत का जायजा लेगी।
वहीं, पार्टी गठबंधन को लेकर बीजेपी के संपर्क में भी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन के मामले पर अगले दो-तीन दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी दोनों दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं। 11 जनवरी को जेजेपी ने दिल्ली में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
पार्टी ने अपनी दिल्ली इकाई के नेतृत्व के साथ बैठक के बाद विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। जेजेपी की नजर दिल्ली की उन सीटों पर है जहां जाट वोटर्स अच्छी तादाद में हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए पार्टी योग्य चेहरों की तलाश में जुटी है।