आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ( AAP spokesperson Saurabh Bhardwaj ) ने मंगलवार को ट्वीट किया कि इस सूची को देखते हुए और मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ ये उम्मीदवार, लगता है कि भाजपा ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
दिल्ली: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के सामने रोमेश सभरवाल को दिया टिकट, जारी की उम्मीदवारों की सूची
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ आप सभी 70 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।
भाजपा ने सोमवार देर रात अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी और सुनील यादव को नई दिल्ली विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है।
युवा चेहरा यादव भाजपा के युवा मोर्चा भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha
) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हैं।
भाजपा ने यादव की युवा अपील पर भरोसा करते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव के सबसे मजबूत प्रत्याशियों में से एक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा है।
दिल्ली विधान चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज, केजरीवाल समेत कई उम्मीदवार भरेंगे पर्चा
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने सोमवार देर रात सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की दी।
इस लिस्ट में कांग्रेस ने अपने नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार के नाम की भी घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने इस सीट से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है।