उधर, सुषमा स्वराज के निधन ( Sushma Swaraj Death ) की खबर सुन कर उनके घर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर गहरी संवेदना जाहिर की है। सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमित शाह ने उनके निधन को भारतीय राजनीति के लिए गहरी क्षति बताया। उन्होंने कहा कि सुषमा न केवल भारतीय सियासत की बुलंद आवाज थीं, बल्कि एक सशक्त महिला नेत्री भी थीं।
सुषमा स्वराज की लव मैरिज, दिन के अनुसार कपड़े पहनने जैसी उनके जीवन से जुड़ी 6 दिलचस्प बातें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुख प्रकट करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj Death ) ने अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में हमेशा देश की ख्याति को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज का अचानक यूं चले जाना उनके लिए काफी दुखदायी है। अमित शाह ने कहा कि दुख की घड़ी में वह सुषमा स्वराज के परिवार के साथ हैं।