भारत में अचानक क्यों बढ़ रहे कोरोना केस? WHO की वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने बताई वजह
गणेश जोशी ने शनिवार को किशननगर, आत्माराम धर्मशाला स्थित वैक्सीनेशन सेंटर्स का भी निरीक्षण किया। जिसके बाद वह सर्वे चौक स्थित तीलू रौतेली महिला छात्रावास भवन भी पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना केयर सेंटर का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के उपचार में कोई कोर कसर नहीं रहनी चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने वैक्सीन प्राप्त होने की जानकारी देते हुए बताया कि 8 मई 2021 को कोविशील्ड वैक्सीन की 1 लाख डोज इंडिगो एयरलाइन की उड़ान से देहरादून पहुंची।
Coronavirus के साथ देश में अब ब्लैक फंगस से जा रही लोगों की जान, जानिए क्या हैं लक्षण?
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार को जनता की फिक्र है और उनका जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों का जीवन बचाने के लिए बात अंतिम विकल्प तक भी पहुंंची तो सरकार लॉकडाउन लगाने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि देहरादून में शहर के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों से भी मरीज आ रहे हैं। इसके साथ ही सीमावर्ती राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व पंजाब के मरीजों का इलाज भी देहरादून के हॉस्पिटलों में किया जा रहा है।