जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 30 स्टार प्रचारकों के नाम हैं।हालांकि पहले चरण के लिए जारी कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कई पार्टी के बड़े नेताओं के नाम शामिल नहीं किए गए हैं। असम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल को फिलहाल बाहर रखा है।
इस लिस्ट में सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, मुकुल वासनिक, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी वाड्रा, सलमान खुर्शीद, जितेन्द्र सिंह, विकास उपाध्यय, अनिरुद्ध सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहन प्रकाश, नबाम टूकी, मुकुल संगमा, सचिन पायलट, रामेश्वर ओरांव, रिपुण बोरा, देबव्रत साइक्या, पवन सिंह घटोवार, प्रद्युत बोरदोलोई, राकिबुल हुस्सैन, गौरव गोगोई, सुष्मिता देव, भूपेन बोरा, राणा गोस्वामी, रानी, नाराह, रूपज्योति कुर्मी, रोजेलिना टिर्की और प्रदीप नाग का नाम शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें- असम विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने दूसरे चरण की सूची जारी की, 26 उम्मीदवार शामिल
बता दें असम में विधानसभा चुनाव को तीन चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में 47 सीटों के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए 1 अप्रैल और तीसरे चरण में 40 सीट के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।तीनों चरण पूरा होने के वोटों की गिनती 2 मई 2021 को सुबह के वक्त शुरू होगी और मतगणना पूरा होते ही नतीजे घोषित किए जाएंगे।