जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि 02 जुलाई 2023 रविवार को समय लगभग रात्रि 09.15 बजे ग्राम कुटरू में घटना घटी जिसमें दीपक ईस्ता अपने भतीजे के उपचार के लिये भाजपा नेता कमलेश मण्डावी जो वैद्य का काम करता है उसके घर गया था, जहां दोनो के बीच उपचार को लेकर विवाद हुआ था । इस घटना को लेकर जिस तरह से भाजपा और महेश गागड़ा ने नक्सली घटना बताकर कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस सरकार, कांग्रेस नेताओं को अपने राजनैतिक लाभ के लिये बदनाम करने की कोशिश की है। भाजपा के इस कृत्य की कड़े शब्दो में निंदा करते हैं। विक्रम मंडावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अहिंसा के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है, भाजपा, आरएसएस की तरह नाथूराम गोडसे को मानने वाली पार्टी नही है। जो केवल हिंसा को समर्थन देते है। प्रेस वार्ता के दौरान लालू राठौर, शंकर कुडियम, नीना रावतिया मौजूद थे।
कुटरू की घटना भाजपा का षडयंत्र Congress MLA Mandavi attacked On BJP: भाजपा का षडयंत्र कुटरू की घटना से उजागर हो गई है। भाजपा और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सहित कुछ तथाकथित लोग लगातार जिले के कांग्रेस नेताओं के खिलाफ षडयंत्र रच रहे है। इस पूरे घटना के पीछे मूल कारण यह है कि महेश गागड़ा अपनी ही पार्टी के अंदर भय और डर का माहौल बनाकर टिकट पाना चाहते हैं । महेश गागड़ा ने अपना जनाधार खो दिया है जनता पूर्ण रूप से कांग्रेस एवं भूपेश सरकार के साथ है।
सरकार ने जनता का विश्वास जीता Bijapur Politics : इन साढ़े 4 वर्षों में हमारी सरकार ने जनता का विश्वास जीता है। इससे भाजपा, महेश गागड़ा घबराकर जिले में नक्सली घटनाओं के नाम पर लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस सरकार को षडयंत्र कर बदनाम करने का काम कर रही है जिसमें भाजपा और महेश गागड़ा कभी सफल नहीं होंगे।