शुक्रवार को होगी कोर्ट में पेशी
कणकवली से कांग्रेस विधायक नितेश राणे को पुलिस ने उनके 2 समर्थकों समेत गिरफ्तार किया है। बाकि की तलाश जारी है। राणे और उनके समर्थकों के खिलाफ IPC की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिंधुदुर्ग के एसपी ने बताया सभी आरोपियों की पेशी शुक्रवार को कोर्ट में होगी।
पाकिस्तान में ही छिपा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम: विदेश मंत्रालय
पुल देखने गए थे मारपीट पर उतर गएदरअसल गुरुवार को कांग्रेस विधायक विधायक नितेश राणे कंकावली के पास गढ़ नदी पुल के एक हिस्से पर चल रहे मरम्मत कार्य को देखने गए थे। इसी दौरान मुंबई-गोवा राजमार्ग की खराब हालात से विधायक का पारा चढ़ गया और वे बदसलूकी पर उतारू हो गए।
कीचड़ डलवाने के पहले राणे ने इंजीनियर से कहा कि लोग इसे रोजाना बर्दाश्त कर रहे हैं..अब इसे आप भी महसूस कीजिए। इसके बाद लोगों ने कुछ बाल्टी कीचड़ शेडेकर पर फेंक दिया, उन्हें धक्का दिया व घेर लिया।
नितेश राणे को अपनी इस हरकत के लिए बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि अब मैं हाथ में एक डंडा लेकर इस हाइवे के कामकाज का जायजा लेने निकला करुंगा। हर रोज सुबह 7 बजे यहां आऊंगा। फिर देखता हूं कि सरकार हमसे कैसे जीतती है। मेरे पास ऐसे अहंकारी लोगों से निपटने की दवा है।