ये भी पढ़ें: मुंबई में आफत की बारिश: 3 की मौत और सड़कें बनीं तालाब, उड़ानों पर भी असर
चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल इस्तीफा देने पर अड़े
लोकसभा में करारी हार के बाद से राहुल गांधी इस्तीफा देना चाहते हैं। हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था। पार्टी आलाकमान राहुल गांधी को फैसले वापस लेने की अपील कर रहा है। लेकिन राहुल गांधी पिछले एक महीने से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें: बारिश के पानी से भरा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का ‘दिल’, 3000 करोड़ से बनी है दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा
राहुल के आवास पर बैठक
अध्यक्ष पद को लेकर राहुल गांधी के आवास पर शनिवार को अहम बैठक हुई बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई । इसमें कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में कर्नाटक कांग्रेस के के वरिष्ठ मल्लिकार्जुन खडगे, महाराष्ट्र नेता अशोक चव्हाण, के सी वेणुगोपाल, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, नाना पटोले मौजूद थे। इससे पहले राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी। बैठक में राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद हैं । अविनाश पांडे ने मुकुल वासनिक से मुलाकात की थी।
इस्तीफों पर पार्टी प्रवक्ता खेड़ा का बयान
वहीं कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों पर पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सभी चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर बने रहें। सभी लोगों की इच्छा है कि राहुल गांधी इस्तीफा नहीं दें वह अपने पद पर बने रहें। पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी के पद पर बने रहने के लिए इस्तीफे दिए जा रहे हैं । बता दें कि कांग्रेस में लगातार बदलाव का दौर जारी है। पार्टी में कई राज्यों की जिला इंकाइयों भंग कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक समेत कई राज्यों में इकाइंयों को भंग किया गया है।