scriptपीएम मोदी के ‘बेल गाड़ी’ वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, ‘जेल गाड़ी’ है भाजपा | Congress hits back on BJP after PM Modi allegation of being bail gaadi | Patrika News
राजनीति

पीएम मोदी के ‘बेल गाड़ी’ वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, ‘जेल गाड़ी’ है भाजपा

पीएम द्वारा अपनी पार्टी को बेल गाड़ी कहे जाने से नाराज होकर कांग्रेस के कई नेता पार्टी के बचाव में आगे आये हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्वीट किया कि ‘ ‘बेल’ हमेशा ‘जेल’ जाने से बेहतर है।

Jul 08, 2018 / 10:22 am

Siddharth Priyadarshi

bjp-congress

पीएम मोदी के ‘बेल गाड़ी’ वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, ‘जेल गाड़ी’ है भाजपा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को जयपुर में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस को बेल गाड़ी कहने के जवाब में अब कांग्रेस ने भाजपा को जेल गाड़ी कहा है। पीएम ने जयपुर की सभा में जमानत पर चल रहे कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कांग्रेस को ‘बेल गाड़ी’ कहा था। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने भाजपा को ‘जेल गाड़ी’ की संज्ञा दी है।
आतंकियों का गढ़ बनता पीओके: रावलकोट में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन, टेरर कैंप बंद करने की मांग

पार्टी के बचाव में आगे आए कांग्रेसी नेता

पीएम द्वारा अपनी पार्टी को बेल गाड़ी कहे जाने से नाराज होकर कांग्रेस के कई नेता अपनी पार्टी के बचाव में आगे आये हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्वीट किया कि ‘ ‘बेल’ हमेशा ‘जेल’ जाने से बेहतर है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को ‘बेल गाड़ी’ कहा है क्योकि कांग्रेस के कुछ नेता जमानत पर हैं। इस तर्क के हिसाब से उन्हें अपनी पार्टी भाजपा को ‘जेल गाड़ी’ कहना चाहिए। क्योंकि भाजपा के मौजूदा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कोर्ट के आदेश पर जेल जा चुके हैं।’
शकील अहमद से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वक्तव्य के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह पर भाजपा के भ्रष्ट नेताओं कोबचाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर इन सब मामलों की जांच कराकर सबको जेल भेजा जायेगा। कोई भी बेल पर बाहर नहीं आयेगा।
https://twitter.com/Ahmad_Shakeel/status/1015614176901976064?ref_src=twsrc%5Etfw
भारत भेजे जाने से इंकार के बाद मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद से मिले जाकिर नाईक

बेल गाड़ी है कांग्रेस- पीएम मोदी

शनिवार को जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि लोग कांग्रेस पार्टी को इन दिनों ‘बेल गाड़ी’ कहने लगे हैं इसलिए क्योंकि वर्तमान समय में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बेल पर चल रहे हैं। पीएम के इस बयां की राजनैतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई। कांग्रेस के कई नेताओं ने यह बयान जरी करने के लिए पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया।

Hindi News / Political / पीएम मोदी के ‘बेल गाड़ी’ वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, ‘जेल गाड़ी’ है भाजपा

ट्रेंडिंग वीडियो