scriptमक्कम पुलिस स्टेशन के सामने कांग्रेस ने दी बीफ की दावत, विजयन पर लगाया RSS के दबाव में काम करने का आरोप | Congress accuses CM Vijaya, Kerala government is working under pressure from RSS | Patrika News
राजनीति

मक्कम पुलिस स्टेशन के सामने कांग्रेस ने दी बीफ की दावत, विजयन पर लगाया RSS के दबाव में काम करने का आरोप

एक बार फिर केरल में गरमा सकता है बीफ पाॅलिटिक्स
कांग्रेस नेताओं ने मक्कम पुलिस स्टेशन के सामने दी बीफ पार्टी
विजयन सरकार पर दक्षिणपंथियों के सामने झुकने का लगाया आरोप

Feb 19, 2020 / 11:34 am

Dhirendra

beef_prty.jpeg

मक्कम पुलिस स्टेशन के सामने बीफ पार्टी देते कांग्रेस के नेता।

नई दिल्ली। केरल में विजयन सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ कांग्रेस के नेता प्रदेश सरकार के खिलाफ केरल में खुलेआम बीफ पार्टी दे रहे हैं तो दूसरी तरफ केरल सरकार पर आरएसएस के दबाव में झुकने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि केरल पुलिस ट्रेनिंग के मेन्यू से बीफ को हटाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने ये कदम उठाया है। पुलिस ट्रेनिंग कैंप में दो दिन बीफ परोसा जाता है।
https://twitter.com/ANI/status/1229881355523121152?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल, पिछले कुछ सालों से बीफ का मसला देश भर के राजनेताओं के हाॅटकेक साबित होता रहा है। लेकिन केरल में कांग्रेस के नेता खुलेआम भी पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। केरल के कोझीकोड में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस स्टेशन के सामने बीच पार्टी का आयोजन किया। खुलेआम बीफ खाई भी और लोगों को खिलाया भी। यह नजारा मंगलवार को कोझीकोड के मुक्कम पुलिस स्टेशन के सामने देखने को मिला।
कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल को अमित शाह ने दिया बड़ा भरोसा, कहा- ‘आपका पुनर्वास सरकार की सर्वोच्च
बीफ पार्टी का आयोजन कर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केरल में पुलिस ट्रेनिंग कैंप के मेन्यू में से बीफ को हटाए जाने का विरोध में किया। केरल पुलिस की ट्रेनिंग कैंप की मैन्यू से बीफ को हटाया गया है जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री विजयन का आरएसएस के प्रति झुकाव हो गया है। केरल के डीजीपी लोकनाथ मेहरा को भी कांग्रेस ने निशाने पर लिया है।
बिहारः नीतीश सरकार के खिलाफ तेजस्वी निकालेंगे सियासी रथयात्रा, बेरोजगारी भगाने का करेंगे दावा
राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के सामने पहुंचकर बीफ पार्टी मनाई। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के प्रवीण कुमार ने बीफ करी और ब्रेड लोगों के बीच बांटे और खुद भी इसे खाया। कांग्रेस के इस नए अभियान के बाद यह बात तय हो गई है कि आने वाले वक्त में एक बार फिर से बीफ़ पॉलिटिक्स गरम होगी।

Hindi News / Political / मक्कम पुलिस स्टेशन के सामने कांग्रेस ने दी बीफ की दावत, विजयन पर लगाया RSS के दबाव में काम करने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो