एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि जमूरा कहा गया है न मुझे। मुझे बता दीजिए कि अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है। निरंतर मुझे यही कहा जा रहा है कि मैं पीएम और बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा हूं। एक व्यक्ति के विरोध में आप हमारे देश के प्रधानमंत्री का विरोध करने लग जाते हैं।
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि जांच और जेल की बात होते ही लोगों में घबराहट पैदा हो गई है। अगर सीएम को लगता है कि उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ और उन्हें पता नहीं चल सका तो वो बिहार की 12 करोड़ जनसंख्या में वो एकमात्र शख्स जिन्हें करप्शन के बारे में जानकारी नहीं है।