CG Politics News : मानसून सत्र की बैठक शुरू होने से पहले भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। (cg congress) बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ की मूलभूत व ज्वलंत समस्याओं को उठाएंगे।
CG Politics News : इसके साथ ही प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे कोयला का भ्रष्टाचार, शराब का भ्रष्टाचार, पीएससी घोटाला, राशन घोटाला यह सब जनता के सामने लाएंगे। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता हताश और निराश हो चुकी है। (bjp party) हम विधानसभा में छत्तीसगढ़ की जनता जो चाहती है, उसे उनकी आवाज बन कर प्रस्तुत करेंगे। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, महामंत्री संगठन पवन साय सहित भाजपा के विधायक मौजूद थे।
सत्र में 10 बैठक की मांग विधानसभा का सत्र 18 से 21 जुलाई तक चलेगा। इसमें चार बैठकें होंगी। इससे विपक्ष नाखुश है। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा, मानसून सत्र बेहद छोटा है। (cg bjp party) हमने पहले भी मांग की थी कि संभवत यह अंतिम सत्र हो तो कम से कम 10 बैठकर होनी चाहिए।