नगर पालिका परिषद में इस वार्ड की पार्षद रही हेमकुवर पटेल भाजपा समर्थित थी। जो चुनावी दांवपेच के बाद पालिका अध्यक्ष भी रही। (cg vidhansabha chunav) इनके आकस्मिक निधन के चलते इस वार्ड की सीट खाली हुई थी। वही मौजूदा परिषद के संचालन के लिए राज्य शासन ने कांग्रेसी पार्षद वर्षा यादव को नपा अध्यक्ष की कमान सौंपी है। इसके तकरीबन चार माह बाद वार्ड में उपचुनाव की बिगुल फुग दी गई।
आपको बता दें कि, जिला मुख्यालय के नगर पालिका वार्ड क्रमांक 18 भगत सिंह वार्ड में उपचुनाव 27 जून को होना है। (cg assembly election 2023) इस वार्ड में 937 से अधिक मतदाता है जिन्हें रिझाने के लिए प्रचार के अंतिम दिन रविवार को पार्टी के बड़े नेताओं ने अपने -अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी चोटी लगाई और तकरीबन हर घर जाकर वोट देने की अपील अपने प्रत्याशी के समर्थन में करते रहे।
ज्ञात हो कि, भारतीय जनता पार्टी के 10 व कांग्रेश के 11 पार्षद मौजूदा नगर पालिका परिषद में काबिज हैं। (cg election 2023) जिला मुख्यालय के इस 22 वार्ड वाले नगरपालिका में एक पार्षद के उलटफेर से ही नगरीय सत्ता धराशाही भी हो सकती है। हालांकि प्रचार के अंतिम दिन पार्टी के बड़े नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा करते नजर आए। (cg election) क्योंकि इस वार्ड के उपचुनाव से ही लगभग यह तय हो जाएगा कि, मौजूदा नगर पालिका परिषद की कमान किस पार्टी के हाथ में होगी।