CG Assembly Election 2023 : भटगांव विधानसभा क्षेत्र के बाहरी इलाके अजबनगर, सिलफिली, जयनगर, भटगांव, जरही पहुंचने पर यहां सड़कों सहित स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल की स्थिति थोड़ी बेहतर नजर आती है। इन इलाकों में रहने वाले लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी हुए हैं। (cg election) लेकिन जब भटगांव क्षेत्र के जगजीवन, शशांक गुप्ता, राजू कुमार, सिद्धांत शुक्ला व प्रवीण बैस से चर्चा हुई तो उन्होंने कुछ समस्याएं भी गिनाते हुए कहा कि भटगांव अस्पताल में अब तक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है।
CG Assembly Election 2023 : इसकी मांग वर्षों से है, एंबुलेंस की कमी से दुर्घटना में घायल लोगों की जान खतरे में रहती है। सलका को ब्लॉक बनाने की बात भी फाइलों में ही सिमटकर रह गई है। 12 साल पहले सर्वे भी हुआ, लेकिन फिर बात आगे नहीं बढ़ी, इससे विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई है। (cg vidhansabha chunav 2023) वहीं भटगांव क्षेत्र से आगे निकलने पर ओड़गी ब्लॉक के बिहारपुर क्षेत्र दूरस्थ ग्रामों में पहुंचते ही विकास की तस्वीर खस्ताहाल सड़कों के गड्ढों में गुम नजर आई। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य के मामले में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान समस्याएं ही सामने आईं।
बिहारपुर क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों में समस्याएं CG Assembly Election 2023 : बिहारपुर क्षेत्र में 21 पंचायतों में कई इलाके ऐसे हैं, जो बेहद दुर्गम हैं। यहां रहने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं किसी सपने जैसा है। ग्राम खोंड़, इंजानी, छतौली, बीजो, केसर जैसे कई बसाहटे हैं, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। (cg vidhansabha chunav) वहीं महुली, कोल्हुआ, चोगा, खैरा, नवडीहा, कछिया, मोहरसोप, बसनारा, रामगढ़, उमझर, रसौंकी, लूल, बैजनपाठ, कोहिर, कछवारी में भी सडक़, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। (cg assembly election) सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। यहां रह रहे ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्षरत हैं। प्रशासन स्तर पर विकास कार्य कराने के प्रयास अब तक विफल ही साबित हुए हैं।
इस स्वास्थ्य केंद्र में भी एक भी डॉक्टर नहीं CG Assembly Election 2023 : महुली स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ स्टाफ के भरोसे संचालित हो रहा है। यहां एक भी डॉक्टर नहीं है, मजबूरन बीमार लोगों को बिहारपुर जाना पड़ता है। (cg election 2023) लोगों ने बताया कि महुली में कन्या छात्रावास, हायर सेकेंडरी स्कूल की जरूरत है। कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग कर थक चुके, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। (cg election) वहीं कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड से लगा ग्राम बनगवां जो मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर है। यहां भी विद्यालय, आंगनबाड़ी, अस्पताल सडक़ नही है। ग्राम पंचायत कुदरगढ़ के बांकी की भी यही स्थिति है।