scriptCAA के विरोध में फिर बोले ओवैसी- NRC और NPR को बताया काला कानून | CAA Protest: Asaduddin Owaisi said black law to NRC and NPR | Patrika News
राजनीति

CAA के विरोध में फिर बोले ओवैसी- NRC और NPR को बताया काला कानून

Citizenship Amendment Act के खिलाफ प्रदर्शन के बीच AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान
आवैसी ने NRC को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शााह पर जमकर निशाना साधा

Dec 22, 2019 / 11:09 am

Mohit sharma

b.png

नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया।

आवैसी ने शनिवार देर रात हैदराबाद के दारुस्सलाम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने CAA और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।

ओवैसी ने लोगों से CAA के खिलाफ भाजपा को मैसेज देने के लिए अपने—अपने घरों के बाहर तिरंगा लहराने की अपील की।

CAA के समर्थन में उतरा 1100 बुद्धिजीवियों का धड़ा, सरकार और संसद को दी बधाई

 

https://twitter.com/ANI/status/1208494512399474693?ref_src=twsrc%5Etfw

CAA Protest: दिल्ली दरियागंज में आगजनी करने पर 10 गिरफ्तार, UP में 9 प्रदर्शनकारियों की मौत की खबर

ओवैसी ने रैली में लोगों से अपील करते हुए कहा कि CAA और एनआरसी के विरोध में वो अपने—अपने घरों के बाहर तिरंगा लहराएं।

उन्होंने कहा कि CAA का विरोध कर रहे लोगों के दमन के लिए गलत तरीका अपनाया जा रहा है। उनको गोली मारी जा रही है। हैदराबाद से सांसद आवैसी ने कहा कि उनका विरोध केवल CAA से धर्म को हटाने का है।

जबकि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर और एनआरसी देश के लिए काला कानून जैसा है। ओवैसी ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के लिए भी सरकार पर निशाना साधा।

Hindi News / Political / CAA के विरोध में फिर बोले ओवैसी- NRC और NPR को बताया काला कानून

ट्रेंडिंग वीडियो