scriptराज्यसभा की 6 सीटों पर 5 जुलाई को उपचुनाव: गुजरात, बिहार और ओडिशा की खाली हुई सीटें | By-elections on 6 vacant seats of rajya sabha on 5 july 2019 | Patrika News
राजनीति

राज्यसभा की 6 सीटों पर 5 जुलाई को उपचुनाव: गुजरात, बिहार और ओडिशा की खाली हुई सीटें

राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान
5 जुलाई को मतदान के बाद ही तुरंत होगी मतगणना

Jun 15, 2019 / 09:46 pm

Chandra Prakash

rajya sabha

राज्यसभा की 6 सीटों पर 5 जुलाई को उपचुनाव , गुजरात, बिहार और ओडिशा की खाली हुई हैं सीटें

नई दिल्ली। राज्‍यसभा ( Rajya Sabha ) के उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया। चुनाव आयोग ने बताया कि राज्यसभा की खाली हुई छह सीटों पर आगामी पांच जुलाई को मतदान कराए जाएंगे। ये सीटें सदस्यों के लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से खाली हुई हैं। राज्यसभा की जिन छह सीटों पर चुनाव होना है, उनमें गुजरात की दो, बिहार की एक और ओडिशा की तीन सीटें शामिल हैं।

ट्रेन में मसाज सर्विस पर सुमित्रा महाजन को आपत्ति, कहा- महिलाओं को होगी दिक्कत

https://twitter.com/ANI/status/1139893712039759873?ref_src=twsrc%5Etfw
राज्य राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले नेता दल
बिहाररविशंकर प्रसादबीजेपी
गुजरातअमित शाहबीजेपी
गुजरातस्मृति ईरानीबीजेपी
ओडिशाअच्युतानंद सामांतबीजद
ओडिशाप्रताप केशरी देबबीजद
ओडिशासौम्य रंजन पटनायकबीजद

मेट्रो में महिलाओं को मुुुुफ्त सवारीः सिसोदिया को नहीं पसंद आया श्रीधरन का पीएम मोदी को लिखा खत

18 जून को शुरु होगी निर्वाचन प्रक्रिया

चुनाव आयोग ने बताया कि उपचुनाव के लिए 18 जून को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की औपचारिक शुरु हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 25 जून होगी और 26 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 28 जून तक प्रत्याशी नाम वापस सकेंगे। पांच जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। पांच जुलाई की शाम पांच ही बजे मतगणना होगी और नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा।

गुजरात की सीट पर कांग्रेस की नजर

बात अगर गुजरात की दो राज्यसभा सीटों की करें तो कांग्रेस ने इनपर एक साथ चुनाव करने की मांग भी की थी। कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि हम चाहते हैं कि गुजरात में दोनों राज्यसभा सीटों पर एक साथ चुनाव कराए जाएं ताकि बीजेपी किसी भी तरह की गड़बड़ी ना कर सके।
कहानी मेडिसिन बाबा की, जो गरीबों के लिए भीख मांगते हैं दवाइयां


कब होता है राज्यसभा का चुनाव

राज्यसभा,भारतीय संसद का एक स्थाई सदन है, इसलिए ये कभी भंग नहीं होती है। इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है। हर दो साल पर इसके एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो जाता है और फिर उनकी सीटों पर चुनाव होता है। इसके अलावा किसी सदस्य के इस्तीफे, निधन या किन्ही कारणों से सदन छोड़ने पर उनकी सीट पर चुनाव कराए जाते हैं।
दिल्ली में 24 घंटे में 5 हत्या पर गुस्साए केजरीवाल, दिल्ली पुलिस का जवाब- अपराध घटा है


राज्यसभा में होते हैं संख्या सदस्य

संविधान में राज्यसभा के लिए सदस्यों की संख्या 240 निर्धारित की गई है। इनमें से 12 को राष्ट्रपति मनोनीत (नामित) करते हैं। इसके 238 सदस्य संघ और राज्य के प्रतिनिधि चुनते हैं।

Hindi News / Political / राज्यसभा की 6 सीटों पर 5 जुलाई को उपचुनाव: गुजरात, बिहार और ओडिशा की खाली हुई सीटें

ट्रेंडिंग वीडियो