धामी के लिए पार्टी के ही चंपावत विधायक ने इस्तीफा दिया और इस सीट पर उपचुनाव हुए। खास बात यह है कि इस उपचुनाव में धामी ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की निर्मला गहतोरी से 54,121 वोटों से हराया है। शुरू से ही वे बंपर बढ़त बना हुए थे। काउंटिंग के अंतिम 13वें राउंड में धामी के पक्ष में 57,268 वोट आए।
यह भी पढ़ें – Champawat By Election Result: CM पुष्कर सिंह धामी ने लहराया जीत का परचम, 54121 वोट से दी विरोधियों को मात केरल में यूडीएफ की उमा जीतीं
केरल के एर्नाकुलम जिले की थ्रीक्काकारा सीट पर 68.75 फीसदी मतदान हुआ था। खास बात यह है कि इस सीट पर यह अब तक का सबसे कम मतदान रहा।
इस सीट पर कांग्रेस नेता उमा थॉमस और सीपीआई नेता डॉक्टर जो जोसेफ (एम) के बीच मुकाबला था। इस सीट पर भाजपा ने एएन राधाकृष्णन को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस की उमा थॉमस ने इस चुनाव में जीत हासिल कर ली है। उमा थॉमस ने अपनी जीत के लिए थ्रिक्काकारा के लोगों को आभार जताया है। उमा ने कहा कि यह परिणाम बताता है कि विकास कार्यों की हमेशा जीत होती है।
ओडिशा के ब्रजराजनगर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है। चौदह राउंड की काउंटिंग बीजद की अलका मोहंती को 4068 वोट मिले हैं।
जबकि भाजपा प्रत्याशी राधारानी पंडा को 1241 वोट और कांग्रेस के किशोर पटेल को 1088 वोट मिले। दूसरे स्थान पर कांटे की टक्कर रही । दूसरे स्थान पर अब कांग्रेस के उम्मीदवार आ गए हैं।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस नेता अजय सिंह ने दिया अटकलों पर विराम बोले- अगला चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा