scriptBJP ने Rajasthan में नेताओं के Phone Tapping की उठाई CBI जांच की मांग | BJP raises phone tapping of leaders in Rajasthan demanding CBI inquiry | Patrika News
राजनीति

BJP ने Rajasthan में नेताओं के Phone Tapping की उठाई CBI जांच की मांग

Rajasthan Political Crisis के बीच नेताओं का फोन टैप किए जाने का आरोप लगाते हुए BJP ने CBI Inquiry की मांग उठाई है
BJP National Spokesperson ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस और राजस्थान की Gehlot Government से Rajasthan Phone Tapping Case पर जवाब मांगा

Jul 19, 2020 / 08:39 am

Mohit sharma

BJP ने Rajasthan में नेताओं के Phone Tapping की उठाई CBI जांच की मांग

BJP ने Rajasthan में नेताओं के Phone Tapping की उठाई CBI जांच की मांग

नई दिल्ली। राजस्थान में मचे सियासी घमासान ( Rajasthan Political Crisis ) के बीच नेताओं का फोन टैप किए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ( BJP ) ने सीबीआई जांच ( cbi inquiry ) की मांग उठाई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ( BJP national spokesperson Sambit Patra ) ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस और राजस्थान की गहलोत सरकार ( Gehlot Government ) से फोन टैपिंग प्रकरण ( Rajasthan Phone Tapping Case ) पर जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि क्या नेताओं का फोन टैप करने के लिए प्रक्रियाओं का पालन किया गया? भाजपा मुख्यालय ( BJP Headquarters ) पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रवक्ता संबित पात्रा ( Sambit Patra ) ने कहा कि अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक कोल्ड वॉर की स्थिति कांग्रेस पार्टी की सरकार में बनी रही। कल अशोक गहलोत ने स्वयं मीडिया के सामने आकर कहा है कि 18 महीने से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच में वातार्लाप नहीं हो रही थी। पात्रा ने कहा, क्या कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में खुद को बचाने के लिए असंवैधानिक तरीका अपना लिया है। क्या जो व्यक्ति राजनीति में हैं, उसनके फोन टैप हो रहे हैं?

PAK PM Imran Khan को लगा झटका, POJK पर पकड़ मजबूत करने की कोशिश नाकाम

संबित पात्रा ने कहा कि फोन टैपिंग केवल अधिकृत एजेंसियों की ओर से कानून और विषय के अनुसार सुरक्षा और एसओपी का पालन करते हुए ही किया जा सकता है। केंद्र के मामले में इसकी समीक्षा कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली समिति करती है। जबकि राज्य के मामले में स्टेट सेक्रेटरी। संबित पात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा, यह मानते हुए कि आपने फोन टैप किए हैं, क्या एसओपी का पालन किया गया था। राजस्थान के लोग जानना चाहते हैं कि क्या उनकी निजता से समझौता किया गया? ये गंभीर सवाल हैं जो हम राजस्थान कांग्रेस और अशोक गहलोत से पूछना चाहते हैं। क्या फोन टैपिंग की गई थी? कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए। क्या यह एक संवेदनशील और कानूनी मुद्दा नहीं है, अगर फोन टैपिंग की गई है।

Coronavirus से निपटने में नाकाफी Nitish Govenment? Tejashwi और Chirag ने बोला हमला

Rajnath Singh ने LoC पर किया Forward Post का दौरा, Indin Army के जवानों से की बातचीत

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा हम देख रहे हैं। ये षड़यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, उसका मिश्रण है। वहां जो राजनीतिक नाटक खेला जा रहा है, वो यही मिश्रण है। उन्होंने कहा, भाजपा इस पूरे प्रकरण का सीबीआई द्वारा जांच की मांग करती है। क्या एसओपी फॉलो हुआ, फोन टेपिंग इत्यादि किया गया? क्या सभी राजनीतिक पार्टी के सभी लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है?इसको लेकर सीबीआई से जांच हो।

 

Hindi News / Political / BJP ने Rajasthan में नेताओं के Phone Tapping की उठाई CBI जांच की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो