PAK PM Imran Khan को लगा झटका, POJK पर पकड़ मजबूत करने की कोशिश नाकाम
संबित पात्रा ने कहा कि फोन टैपिंग केवल अधिकृत एजेंसियों की ओर से कानून और विषय के अनुसार सुरक्षा और एसओपी का पालन करते हुए ही किया जा सकता है। केंद्र के मामले में इसकी समीक्षा कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली समिति करती है। जबकि राज्य के मामले में स्टेट सेक्रेटरी। संबित पात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा, यह मानते हुए कि आपने फोन टैप किए हैं, क्या एसओपी का पालन किया गया था। राजस्थान के लोग जानना चाहते हैं कि क्या उनकी निजता से समझौता किया गया? ये गंभीर सवाल हैं जो हम राजस्थान कांग्रेस और अशोक गहलोत से पूछना चाहते हैं। क्या फोन टैपिंग की गई थी? कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए। क्या यह एक संवेदनशील और कानूनी मुद्दा नहीं है, अगर फोन टैपिंग की गई है।
Coronavirus से निपटने में नाकाफी Nitish Govenment? Tejashwi और Chirag ने बोला हमला
Rajnath Singh ने LoC पर किया Forward Post का दौरा, Indin Army के जवानों से की बातचीत
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा हम देख रहे हैं। ये षड़यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, उसका मिश्रण है। वहां जो राजनीतिक नाटक खेला जा रहा है, वो यही मिश्रण है। उन्होंने कहा, भाजपा इस पूरे प्रकरण का सीबीआई द्वारा जांच की मांग करती है। क्या एसओपी फॉलो हुआ, फोन टेपिंग इत्यादि किया गया? क्या सभी राजनीतिक पार्टी के सभी लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है?इसको लेकर सीबीआई से जांच हो।