बीजेपी अध्य़क्ष ने ट्वीट के जरिए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आशीर्वाद से बनी महाराष्ट्र सरकार को ही देख लें। वे अपने कामकाज को छोड़कर बाकी सबकुछ कर रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि बोलने की आजादी पर कांग्रेस दबाव नहीं बना सकती। उन्होंने दशकों से असंतुष्ट आवाजों के लिए दबाया है। हमने आपातकाल के दौरान इसकी झलक देखी। बाद में, राजीव गांधी सरकार ने प्रेस की आजादी को कमजोर करने का बेजा प्रयास किया।