scriptBJP नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास, सांसद पद से भी दिया इस्तीफा | BJP leader And MP Babul Supriyo Leave Politics, Wrote A Post On Facebook | Patrika News
राजनीति

BJP नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास, सांसद पद से भी दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा ‘मैं एक महीने के भीतर अपना घर (सरकारी आवंटित आवास) छोड़ दूंगा। मैं संसद सदस्य पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं।”

Jul 31, 2021 / 07:05 pm

Anil Kumar

babul.jpg

BJP leader And MP Babul Supriyo Leave Politics, Wrote A Post On Facebook

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राजनीति को अलविदा कह दिया है। बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि मैं सिर्फ समाजसेवा के लिए राजनीति में आया था, लेकिन अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला किया है।

बाबुल ने कहा कि समाजसेवा करने की लिए जरूरी नहीं है कि राजनीति में रहें। वे इससे अलग होकर भी अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से भाजपा के साथ जुड़े थे.. अभी भी जुड़े हैं और आगे जुड़े रहेंगे। अब उनके इस फैसले को वो (पार्टी के शीर्ष नेतृत्व) समझ पाएंगे।

यह भी पढ़ें
-

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ऐसा क्या किया कि लोकसभा अध्यक्ष ने लगाई जमकर फटकार, जानिए…

बता दें कि सुप्रियो ने बीते शुक्रवार को फेसबुक पर एक के बाद एक कई पोस्ट की थीं। जिसमें उन्होंने इशारो-इशारों में राजनीति को छोड़ने के संकेत दिए थे। उसके एक दिन बाद सुप्रियों ने अपने फेसबुक पर ‘अलविदा’ लिखकर राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया है।

बाबुल सुप्रियो ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वे काफी लंबे समय से पार्टी छोड़ना चाहते थे.. वे मन बना चुके थे कि अब राजनीति में नहीं रहना है.. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बार-बार रोका और फिर मजबूरन उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा। लेकिन अब चूंकि कुछ नेताओं के साथ उनके मतभेद शुरू हो गए थे और कुछ विवाद जनता के बीच आने लगे थे ऐसे में उन्होंने राजनीति को छोड़ना ही सही समझा। उन्होंने कहा ‘मैं एक महीने के भीतर अपना घर (सरकारी आवंटित आवास) छोड़ दूंगा। मैं संसद सदस्य पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं।”

Hindi News / Political / BJP नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास, सांसद पद से भी दिया इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो