जेडीयू ने राष्ट्रपति से की बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग, ममता के समर्थन में उतरीं मायावती
वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आईं हैं। मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष पर टीएमसी प्रमुख को टारगेट करने का आरोप लगाया। यही नहीं मायावती ने ममता पर हो रहे हमले को पूर्व नियोजित करार दिया। बसपा सुप्रीमो ने इसको बेहद निंदनीय और गलत व्यवहार करार दिया है। मायावती ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 10 बजे रात से चुनाव प्रचार पर बैन इसलिए लगाया गया है क्योंकि दिन में प्रधानमंत्री मोदी की राज्य में दो जनसभाएं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने प्रचार पर बैन सुबह से ही क्यों नहीं लगाया।
ममता के समर्थन में उतरी कांग्रेस, चुनाव आयोग पर मोदी—शाह के सामने सरेंडर करने का आरोप
इसके साथ ही कांग्रेस ने भी ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग की कार्रवाई को गलत ठहराया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर भड़ास निकाली। सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बंगाल में प्रचार पर रोक पर कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की रैलियों का ध्यान का रखा है। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार पर रोक को देश के संविधान के खिलाफ बताया।