डॉ. संघमित्रा मौर्य ने जवाब में कहा कि ऐसा कोई भी बयान उनके द्वारा नहीं दिया गया। जो वीडियो वायरल किया गया है, उसे एडिट किया गया है। ये विरोधियों की साजिश हो सकती है। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपाइयों के होश उड़े हुये थे। वायरल वीडियो की कहानी जब डीएम दिनेश कुमार सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया।
भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा ने कहा कि उनकी लोकप्रियता देखकर विरोधी दल घबरा गये है, जिसके कारण उनका एडिट किया गया वीडियो वायरल किया गया है। डीएम बदायूं ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी ने अपना जवाब दे दिया है, जिसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया है।