महाराष्ट्र से डॉ. भगवत कराड़ को टिकट
भाजपा ने हरियाणा से रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम, हिमाचल प्रदेश से इंदु गोस्वामी, मध्य प्रदेश से प्रो. सुमेर सिंह सोलंकी और महाराष्ट्र से डॉ. भगवत कराड़ को राज्यसभा का टिकट दिया है। वहीं महाराष्ट्र की एकमात्र विधान परिषद की सीट से अमरीश भाई रसिकलाल पटेल को उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला, भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाया
भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी बनाया उम्मीदवार
बता दें कि इससे पहले बुधवार को पार्टी ने कुल 11 राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जिसमें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम प्रमुख था। इस प्रकार भाजपा अब तक कुल 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव
17 राज्यों में अप्रैल में खाली हो रहीं राज्यसभा की कुल 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं। इससे पहले भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में जुटी है। गुरुवार को भाजपा ने 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।