दिवाली पर PM मोदी का देशवासियों के नाम संदेश- एक दीया सीमा पर तैनात जवानों के लिए जलाएं
कांग्रेस विधायकों की बैठक में हंगामा
दरअसल, कांग्रेस विधायकों की बैठक में हंगामा उस समय हो गया जब विधायक विजय शंकर दुबे को चोर कह दिया गया। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में महाराजगंज से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विक्रम से विधायक सिद्धार्थ के बीच में कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने को लेकर विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान सिद्धार्थ गुट के नेताओं ने विजय शंकर दुबे को चोर कर दिया। जिससे नाराज होकर दुबे के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते हंगामें ने झगड़े का रूप ले लिया। जिसके बाद नेताओं में हाथापाई और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।
Delhi: Festive Season में Corona ने लगाई छलांग, 11 दिन में 768 लोगों की मौत
भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता अविनाश पांडे भी बैठक में मौजूद थे
यहां खास बात यह है कि जिस समय कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही थी। उस समय वहां पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता अविनाश पांडे भी बैठक में मौजूद थे। आपको बता दें कि बिहार में कांग्रेस इस बार कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकी है। कांग्रेस ने राजद के साथ महागठबंधन के तहत 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 19 के सिर ही जीत का सेहरा सजा सका। कांग्रेस को इस बार 8 सीटों का सीधा सीधा नुकसान पहुंचा है। क्योंकि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 27 सीटें हासिल की थी।