scriptबिहार: तेजस्वी के हाथ आएगी राजद की कमान! लालू के बिना अग्नि परीक्षा होगी 2019 का चुनाव | Bihar: Lalu yadav son Tejashwi yadav will handle RJD command | Patrika News
राजनीति

बिहार: तेजस्वी के हाथ आएगी राजद की कमान! लालू के बिना अग्नि परीक्षा होगी 2019 का चुनाव

देश के पांच राज्यों से आए विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद राजनीतिक दलों ने 2019 को देखते हुए अपनी रणनीतियों में फेरबदल करना शुरू कर दिया है।

Dec 16, 2018 / 03:05 pm

Mohit sharma

news

बिहार: तेजस्वी के हाथ आएगी राजद की कमान! लालू के बिना अग्नि परीक्षा होगी 2019 का चुनाव

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों से आए विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद राजनीतिक दलों ने 2019 को देखते हुए अपनी रणनीतियों में फेरबदल करना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि बिहार में भाजपा—जदयू के तिलिस्म को तोड़ने के लिए चक्रव्यूह रचना शुरू कर दिया है। इसके चलते लालू ने बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी की कमान अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सौंपने के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि राजद सुप्रीमों और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद याद इस समय चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में तेजस्वी यादन ने पार्टी की कमान संभाली हुई है।

झारखंड: लालू की तबीयत फिर खराब, हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं आई जमानत याचिका

5 राज्यों में भाजपा को मिली करारी हार

यही नहीं तेजस्वी यादव ने पटना से निकल कर दिल्ली तक अपनी अच्छी पहचान बनाई है। हालांकि मैदान प्रचार और विचार जैसे मूल मुद्दों पर लालू के नाम को ही आगे बढ़ाया जा रहा है। 5 राज्यों में भाजपा को मिली करारी हार से जहां राजद में खुशी का माहौल है, वहीं जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की सक्रियता ने तेजस्वी की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं, पिछले दिनों पटना यूनिवर्सिटी में हुए छात्र संघ चुनाव में जदयू ने जीत दर्ज कराई है।

पाकिस्तान से मिले तोहफे को लेकर फंसे सिद्धू, शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग

पिछले 30 सालों में ऐसा पहली बार

यहां देखने वाली बात यह है कि पिछले 30 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब लालू की गैर हाजिरी में संसदीय चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। हालांकि राजद की कमान संभाल रहे तेजस्वी के लिए यह किसी अग्नि परीक्षा से कम साबित नहीं होगा। आपको बता दें कि लंबे समय से बीमार लालू प्रसाद यादव का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है। लालू फिलहाल चारा घाटाला मामले में सजा काट रहे हैं।

Hindi News / Political / बिहार: तेजस्वी के हाथ आएगी राजद की कमान! लालू के बिना अग्नि परीक्षा होगी 2019 का चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो