आज 2.34 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 2.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अंतिम चरण के चुनाव में पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह से जारी है। इस चरण में कुल 1,204 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 110 महिलाएं हैं। गायाघाट में सबसे अधिक 31 प्रत्याशी हैं। वहीं ढाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज में सबसे कम प्रत्याशी 9 मैदान में हैं।