scriptBihar Election Results 2020: ‘ट्रबल इंजन’ से लेकर ‘पलटूराम’ तक चुनाव में चर्चित रहे ये बयान और नारे | Bihar Election Results know famous statements and slogans which are Make Headlines | Patrika News
राजनीति

Bihar Election Results 2020: ‘ट्रबल इंजन’ से लेकर ‘पलटूराम’ तक चुनाव में चर्चित रहे ये बयान और नारे

Bihar Election Results 2020 जनता के बीच जगह बनाने के लिए नेताओं ने चले ‘शब्दबाण’
कहीं डबल इंजन के सहारे वोट की अपील तो कहीं ट्रबल इंजन से विरोधियों पर साधा निशाना
बिहार चुनाव के चर्चित बयान और नारे जिन्होंने बंटोरी सुर्खियां

Nov 10, 2020 / 02:07 pm

धीरज शर्मा

Bihar Election 2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) को लेकर काउंटिंग जारी है। इस बीच रुझानों में कभी महागठबंधन तो कभी एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। हालांकि दोनों ही अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जनता के विश्वास पर कौन खरा उतरा है इसका फैसला तो परिणामों के बाद ही होगा। लेकिन चुनाव के बीच राजनीतिक दलों ने जनता के बीच अपनी जगह बनाने के लिए एक तरफ बयानों के तीखे बाण चलाए तो नारों के लिए जरिए सरकार की सोच को सामने रखा।
आईए जानते हैं बिहार चुनाव के बीच उन बयानों और नारों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने सुर्खियां बंटोरीं।

बिहार चुनाव में इन नेताओं की पर्दे के पीछे रही अहम भूमकिा, प्रचार से लेकर रणनीति तक संभाली बड़ी जिम्मेदारी
‘डबल’ का तड़का

बिहार चुनाव में इस बार राजनीतिक दलों के बीच ‘डबल’ का जबरदस्त तड़का गला। फिर चाहे वो बीजेपी हो, आरजेडी हो या फिर कांग्रेस सभी इस पंच रूपी तीर को अपने तरकश से निकाला और एक दूसरे पर साधा।
डबल युवराज और डबल इंजन की सरकार
पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में डबल इंजन की सरकार की जहां तारीफ की औऱ उसे विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए एक बार फिर मतदान की अपील की। तो वहीं डबल युवराज यानी तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बहाने महागठबंधन पर जमकर निशाना भी साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि डबल युवराज पहले भी एक साथ आए थे। लेकिन यूपी की जनता ने उन्हें पहचान लिया था। आप भी पहचानें।

‘जंगलराज’ का शब्दबाण
पीएम मोदी ने अपनी रैली में विरोधियों पर एक और शब्द बाण चलाया। ये शब्दबाण था जंगलराज। पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के जंगलराज में जनता बेहाल थी। एक बार फिर सरकार में आए तो गुंडा गर्दी और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ शुरू होगा।
लालू ने बताया ‘ट्रबल इंजन’
पीएम मोदी के डबल इंजन की सरकार और डबल युवराज वाले बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा डबल युवराज की सरकार नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है। जो एनडीए की मुश्किल बढ़ा देगी।
‘पलटूराम’
चिराग पासवान पूरे चुनाव में सीएम नीतीश कुमार और नीतीश सरकार पर ही निशाना साधते नजर आए। अपने इसी तल्ख रवैये के बीच चिराग पासवान ने नीतीश को पलटूराम तक कह डाला। उन्होंने 2015 में लालू यादव के साथ सरकार बनाने को लेकर नीतीश कुमार को पलटूराम बताया।
LJP-BJP सरकार बनाईं
चिराग की पार्टी लोजपा ने चुनाव में एक नारा दिया। इस में उन्होंने कहा- ‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, LJP-BJP सरकार बनाईं’। इस नारे के जरिए उन्होंने एक बार फिर जेडीयू पर निशाना साधा।
‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’
बीजेपी ने अपने ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ के नारे के साथ ही अपना एजेंडा भी साफ कर दिया था। केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी एक ही फोकस के साथ आगे बढ़ रही है।
बिहार चुनाव में नतीजों से पहले कहीं मछली का टोटका तो कहीं भगवान का भरोसा, ऐसे है दलों को जीत की आस

ये 10 नारे भी रहे खास
1 ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’
2 ‘बिहार के विकास में छोटा सा भागीदार हूं, हां मैं नीतीश कुमार हूं’
3 ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’
4 ’15 साल बनाम 15 साल’
5 ‘लौटेगा बिहार का सम्मान-जब थामेंगे तेजस्वी कमान’
6 ‘शिक्षा क्षेत्र का हाल-भ्रष्ट सरकार ने किया बेहाल’
7 ‘पलायन को विकल्प से हटाना चाहता है-इसलिए इस बार बिहार तेजस्वी को सत्ता में लाना चाहता है’
8 ‘बंद पड़े उद्योग चलाएंगे-नया बिहार बनायेंगे’
9 ‘लालटेन का प्रकाश- बिहार का विकास’
10 ‘अबकी बार, बदलो बिहार’

Hindi News / Political / Bihar Election Results 2020: ‘ट्रबल इंजन’ से लेकर ‘पलटूराम’ तक चुनाव में चर्चित रहे ये बयान और नारे

ट्रेंडिंग वीडियो