पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में डबल इंजन की सरकार की जहां तारीफ की औऱ उसे विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए एक बार फिर मतदान की अपील की। तो वहीं डबल युवराज यानी तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बहाने महागठबंधन पर जमकर निशाना भी साधा।
पीएम मोदी ने अपनी रैली में विरोधियों पर एक और शब्द बाण चलाया। ये शब्दबाण था जंगलराज। पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के जंगलराज में जनता बेहाल थी। एक बार फिर सरकार में आए तो गुंडा गर्दी और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ शुरू होगा।
पीएम मोदी के डबल इंजन की सरकार और डबल युवराज वाले बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा डबल युवराज की सरकार नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है। जो एनडीए की मुश्किल बढ़ा देगी।
चिराग पासवान पूरे चुनाव में सीएम नीतीश कुमार और नीतीश सरकार पर ही निशाना साधते नजर आए। अपने इसी तल्ख रवैये के बीच चिराग पासवान ने नीतीश को पलटूराम तक कह डाला। उन्होंने 2015 में लालू यादव के साथ सरकार बनाने को लेकर नीतीश कुमार को पलटूराम बताया।
चिराग की पार्टी लोजपा ने चुनाव में एक नारा दिया। इस में उन्होंने कहा- ‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, LJP-BJP सरकार बनाईं’। इस नारे के जरिए उन्होंने एक बार फिर जेडीयू पर निशाना साधा।
बीजेपी ने अपने ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ के नारे के साथ ही अपना एजेंडा भी साफ कर दिया था। केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी एक ही फोकस के साथ आगे बढ़ रही है।
1 ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’
2 ‘बिहार के विकास में छोटा सा भागीदार हूं, हां मैं नीतीश कुमार हूं’
3 ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’
4 ’15 साल बनाम 15 साल’
5 ‘लौटेगा बिहार का सम्मान-जब थामेंगे तेजस्वी कमान’
6 ‘शिक्षा क्षेत्र का हाल-भ्रष्ट सरकार ने किया बेहाल’
7 ‘पलायन को विकल्प से हटाना चाहता है-इसलिए इस बार बिहार तेजस्वी को सत्ता में लाना चाहता है’
8 ‘बंद पड़े उद्योग चलाएंगे-नया बिहार बनायेंगे’
9 ‘लालटेन का प्रकाश- बिहार का विकास’
10 ‘अबकी बार, बदलो बिहार’