इन सबके बीच बिहार के कई ऐसे चर्चित चेहरे हैं जिन्हें इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। लालू-राबड़ी शासन ( Lalu- Rabri Regime ) के चर्चित चेहरों में से एक अनिरूद्ध प्रसाद यादव ऊर्फ साधु यादव ( Anirudh alias Sadhu Yadav ) गोपालगंज सीट से हार गए हैं। आरजेडी से अलग होकर बसपा में शामिल हुए साधु यादव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुभाष सिंह से 36,752 मतों के बड़े अंतर से हारे हैं।
सुभाष सिंह को 77,751 मत जबकि साधु यादव को 41,039 मत मिले। वहीं गोपालगंज सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आशिफ गफूर 36,460 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।