scriptबिहार चुनाव से पहले पोस्टर वार, लालू ने दिया नया नारा- ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’ | Bihar election poster war lalu yadav slogan against jdu nitish kumar | Patrika News
राजनीति

बिहार चुनाव से पहले पोस्टर वार, लालू ने दिया नया नारा- ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी करीब समय है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच वाकयुद्ध शुरू है। जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है।

Jan 04, 2020 / 05:05 pm

Prashant Jha

lalu yadav

बिहार चुनाव से पहले पोस्टर वार, लालू ने दिया नया नारा- ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’

नई दिल्ली। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी करीब समय है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच वाकयुद्ध शुरू है। जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। पिछले दिनों जदयू ने 15 साल बनाम 15 साल वाला पोस्टर जारी कर राजद पर निशाना साधा था। अब राजद ने जदयू पर पलटवरा किया है।

चुनावी वर्ष में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को नया नारा गढ़ा है। लालू ने कहा ‘दो हजार बीस-हटाओ नीतीश’। चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लोगों से अपील की और एक नारा दिया, “दो हजार बीस, हटाओ नीतीश।”

बता दें कि जेडीयू ने लाला राज के 15 साल वाला पोस्टर जारी किया। इसमें लालू के शासन में अराजकता, खास्ताहाल सड़कें समेत कई चीज़ों का उल्लेख किया गया है, वहीं नीतीश राज में अच्छी सड़कें, कानून व्यवस्था मजबूत का जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि बिहार में जद (यू) और भाजपा की सरकार है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राबड़ी ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री दुष्कर्मियों को बचाना चाहते हैं, क्योंकि मूंछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे हैं?”

ये भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने क्यों कहा- सभी स्कूलों में गीता की पढ़ाई होनी चाहिए, देखें वीडियो

राबड़ी ने नीतीश पर कसा तंज

राबड़ी ने एक अन्य ट्वीट में सवालिया लहजे में कहा, “नीतीश जी बताएं, वह ब्रजेश ठाकुर के अखबार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके स्वयंसेवी संस्था को फंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?”उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह में यौन शोषण के मामले में ब्रजेश मुख्य आरोपी है और वह जेल में बंद है।

Hindi News/ Political / बिहार चुनाव से पहले पोस्टर वार, लालू ने दिया नया नारा- ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’

ट्रेंडिंग वीडियो