scriptBihar Election : जेडीयू ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, उम्मीदवारों को नीतीश खुद दे रहे हैं सिंबल | Bihar Election : JDU has released first list of candidates, Nitish himself is giving symbol to the candidates. | Patrika News
राजनीति

Bihar Election : जेडीयू ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, उम्मीदवारों को नीतीश खुद दे रहे हैं सिंबल

 

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार अपने आवास पर उम्मीदवारों को खुद चुनाव चिह्न बांट रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से जारी है।

Oct 05, 2020 / 12:22 pm

Dhirendra

jdu

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार अपने आवास पर उम्मीदवारों को खुद चुनाव चिह्न बांट रहे हैं।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 ( bihar assembly election 2020 ) को लेकर राजनीति चरम पर है। एनडीए में सीटों को लेकर मचे घमासान और विवाद के बाद जेडीयू ने पहले चरण के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की सूची सोमवार को जारी कर दी है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार सीएम आवास पर पार्टी के उम्मीदवारों को खुद सिंबल दे रहे हैं।
पहले चरण में नामांकन का आज चौथा दिन है और मतदान 28 अक्टूबर को होगा। इससे पहले रविवार को NDA के प्रमुख घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनने के बाद आज जेडीयू ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से सीएम आवास पर सियासी सरगर्मी पहले से ज्यादा बढ़ गई है। पहले चरण में पार्टी की ओर से टिकट पाने वाले नेताओं का पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचने का सिलसिला सुबह से जारी है।
जेडीयू की ओर से इन्हें मिला टिकट

जनता दल यूनाइटेड ने पहले चरण के तहत होने वाले चुनावों में उन सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है, जो सीट शेयरिंग फार्मूले के तहत पार्टी के हिस्से में आई है। जेडीयू की ओर से जारी पहली सूची के मुताबिक मोकामा से राजीव लोचन, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से रामानंद मंडल, तारापुर से मेवालाल, बरबीघा से सुदर्शन, झाझा से दामोदर रावत, करगहर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा, अगियाव से प्रभु राम, धोरैया से मनीष कुमार व अन्य शामिल हैं।
आज BJP भी जारी कर सकती है पहली सूची

दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जेडीयू के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद अब बीजेपी भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। फिलहाल बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की इस बाबत दिल्ली में बैठक चल रही है। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर जारी इस बैठक में बीएल संतोष, सौदान सिंह, देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, सुशील मोदी, प्रेम कुमार, राधा मोहन सिंह शामिल हैं।
पार्टी के शीर्ष अधिकारियों की बैठक समाप्त होने के बाद किसी भी समय पहले फेज के उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। इससे पहले रविवार देर रात बीजेपी के शीर्ष नेताओं की पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई थी, जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, शाहनवाल हुसैन व अन्य नेता शामिल थे।

Hindi News / Political / Bihar Election : जेडीयू ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, उम्मीदवारों को नीतीश खुद दे रहे हैं सिंबल

ट्रेंडिंग वीडियो