PM Narendra Modi का राष्ट्र को संदेश- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि बिहार में सुशील मोदी से पहले भारतीय जनता पार्टी के कुछ ओर नेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पिछले दिनों भाजपा प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बा भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी व मंगल पांडे ने खुद को क्वारनटीन कर लिया था। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के लिए 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का चुनाव होना है। इस हिसाब से चुनाव में अभी एक सप्ताह भी शेष नहीं बचा है। अब जबकि भाजपा के बड़े नेता कोरोना वायरस के चलते एक के बाद एक क्वारंटाइन होते जा रहे हैं तो इससे उनको चुनाव अभियान प्रभावित हो सकता है।
PM Narendra Modi ने देश को किया संबोधित, जानें PM के भाषण की 10 बड़ी बातें
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,08,238
आपको बता देें बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,08,238 हो गई है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान कोरोना वायरस के 1277 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि कोरोना वायरस के मरीजों में सुधार भी देखने को मिला है। पिछले दिनों कोरोना के 1,96,208 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं। फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,010 है। इस बीच, बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 94.22 फीसदी पहुंच गई है।